PURNEA : पूर्णिया के भवानीपुर में व्यवसायी गोपाल यादुका की बहुचर्चित हत्याकांड मामले में सांसद पप्पू यादव ने आज बड़ा खुलासा किया है। पप्पू यादव ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है। इस घटना को पॉलिटिकल एंगल दे दिया गया है। उन्होंने तो यहां तक दावा किया कि पुलिस ने इस घटना में किसी के बेटे और जमीन ब्रोकर संजय भगत और विशाल यादव को गलत तरीके से फंसा दिया है। जिसका कई प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह डीजीपी तक जाएंगे। एसआईटी जांच की मांग कर रहे हैं । फिर भी नहीं हुआ तो वह हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा की इस मामले में बड़ी मछली को बचाने की कोशिश हो रही है।
बता दें कि भवानीपुर में बीते दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या हुई थी। इस मामले में आरजेडी नेता और लोकसभा चुनाव में आरजेडी की प्रत्याशी रहीं बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार पर आरोप है कि उन्होंने व्यवसायी की हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस अब इस मामले में बीमा भारती के बेटे से पूछताछ करना चाहती है, जिसे लेकर वो उनके आवास भी पहुंची थी।
वहीं पप्पू यादव ने कहा की पूर्णिया के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कहा कि रात में यहां के कुछ डॉक्टरो के साथ उनकी मीटिंग हुई है। इसमें तय हुआ है कि जो भी बीपीएल है उनसे फिजिशियन ₹500 और सर्जन ₹300 फीस लेंगे। नर्सिंग होम में 30% छूट दिया जाएगा। इसके लिए उनके सांसद कार्यालय से पीड़ित मरीजों के पक्ष में पत्र लिखकर अनुशंसा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया में जो भी फर्जी पैथोलॉजी वगैरह चल रहा है वह बंद कर दें। डॉक्टर अपना नाम वापस ले ले। जो डॉक्टर है वह खुद ही पैथोलॉजी एक्स-रे चलाएं। गलत जांच और गलत इलाज के कारण आए दिन मरीजों की मौत होती है। फिर हंगामा भी होता है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस बावत उसने मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है। बताते चले की गोपाल यादुका हत्याकांड में पूर्व विधायक
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट