पूर्णिया पुलिस ने गैस गोदाम में चोरी की घटना का किया उद्भेदन, 53 सिलेंडर के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

PURNEA : पूर्णिया के मरंगा थाना अंतर्गत गैस गोदाम चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उदभेदन किया है। घटना में शामिल 4 कुख्यात अपराध कर्मियों को चोरी के 53 सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पच्चीस अगस्त की रात्रि में गंगली स्थित खीरहारी इंडियन ग्रामीण वितरक एजेंसी से कटर मशीन से गैस गोदाम का ताला काट कर एवं सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा गैस गोदाम में गैस सिलेंडर की चोरी हुई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सफल उद्भेदन एवं सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।
उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा मानवीय साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्वेदन करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्त को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, चोरी की गई 53 सिलेंडर,लोहे का एक कटर मशीन एवं चार मोबाइल बरामद किया गया है।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट