पूर्णिया पुलिस ने सैकड़ों लीटर स्पिरिट के साथ शराब बनाने का उपकरण किया बरामद, 4 धंधेबाजों को मौके से किया गिरफ्तार

PURNEA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। जिसे सख्ती से लागू कराने की जिम्मेवारी बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग को दी गयी है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज से पुलिस ने पांच सौ चालीस लीटर कच्चा स्प्रिट और शराब बनाने वाले उपकरण को बरामद किया है। 

वहीं पुलिस ने शराब बनानेवाले चार धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने इस मामले को लेकर बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज गांव में कच्चा स्प्रिट से अवैध तरीके से शराब बनाकर तस्करी की जा रही है।

Nsmch

उसी क्रम में पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कच्चा स्प्रिट, अलग अलग कंपनियों का स्टीकर ,पैकिंग मशीन , खाली ड्राम बरामद किया गया है। वहीं डीएसपी ने बताया कि चार धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। सभी को जेल भेजा जा रहा है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट