बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णियां जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारी अंतिम चरण में, डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

पूर्णियां जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारी अंतिम चरण में, डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के लिए कोशी और सीमांचल इलाकों में निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है। चुनाव को लेकर अधिकारी लगातार बैठकें कर मतदान कराए जाने को अंतिम रूप  देने में लगे हैं। इस बीच पूर्णियां जिले के 7 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारियां अंतिम चरण में है। डीएम राहुल कुमार ने अधिकारियों के साथ काउंटिग सेंटर का जायजा लिया। साथ ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर दिशा निर्देश दिए।

डीएम राहुल कुमार ने कहा कि 7 नवंबर को जो मतदान की तिथि है, उसको लेकर पोलिंग पार्टियों को उनके कार्याें के बारे में, जिम्मेदारी के बारे में बताया गया है। यहां से ब्रिफ्रिंग के उपरांत वो वाहन लेकर और स्ट्रांग रूम से ईवीएम लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगे। 

सीमांचल के चुनाव में तमाम राजनीतिक दल जोर-आजमाइश कर चुके हैं। अब फैसला पूर्णिया की जनता के हाथों में है।


Suggested News