नालंदा में किसानों से मिली पुष्पम प्रिया चौधरी, कहा 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

NALANDA : प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक और बिहार के मुख्यमंत्री पद की दावेदारपुष्पम प्रिया चौधरी आज नालंदापहुंचीं. जहाँकतरीसराय प्रखंड के दरवेशपुरा गांव में उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में प्लुरल्स पार्टी बिहार के सभी 243 सीटों पर अपनेउम्मीदवार को खड़ा करेगी. 

चुनाव को लेकर जल्द हीउनकी पार्टी अपनामेनिफेस्टो भी जारीकरेगी. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने रोजगार की बात कही और कहा कि चुनाव बिहार में रोजगार के मुद्दे को लेकर चुनाव में जाएंगे. 

कल्चर रेवोल्यूशन, इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन हमारा मुख्य एजेंडा है. उन्होंने कहा कि यहां के किसान किसी वैज्ञानिक से कम नहीं हैं. उन्हेंबस सहायताकी जरूरत है. कृषि के क्षेत्र मेंसरकार ने  कोई ठोस कदम नहीं उठायाहै. 

उन्होंने कहा की दरवेशपुरा के किसानों ने अपने मेहनत के बल पर ही आज यह मुकाम हासिल किया है. जिसके कारण दरवेशपुरा के किसान की पूरे राज्य नहीं बल्कि अलग राज्यों में भी इनकी पहचान बनी है. 

नालंदा से राज की रिपोर्ट