अशोक चौधरी के खिलाफ राबड़ी देवी का बयान दलितों के प्रति घृणित मानसिकता को दिखाता है : हम

PATNA : बिहार की राजनीति की कहानी मौजूदा मुख्यमंत्री से खिसककर अब पूर्व मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द मंडराने लगी है। जहां दो दिन तक बिहार के राजनीति में नीतीश कुमार छाए रहे। वहीं अब राबड़ी देवी अपने बयानों को चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी को लेकर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया। उसके बाद एनडीए के घटक दल भी पूर्व सीएम के विरोध में आ गए हैं।

एनडीए में सहयोगी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा ने राबड़ी देवी पर हमला करते हुए कहा है कि जिस तरह की भाषा उन्होंने अशोक चौधरी के लिए की है, वह उनके दलितों के प्रति घृणित मानसिकता को दिखाता है। पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि राबड़ी देवी के बयान के बाद देश के दलित अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। दानिश रिजवान ने कहा लालू-राबड़ी जब मुख्यमंत्री थे, तब भी वह दलितों का कत्लेआम करवाते थे

जब दलितों ने उनसे सत्ता छीन कर काम करनेवाले नीतीश कुमार को सौंप दिया तो यह दलितों को अपमानित करने की कोशिश में जुट गई हैं। हम प्रवक्ता ने कहा एक मंत्री पर यह समझकर कि वह दलित हैं उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्प्णी करती है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

आपके शासन में होती थी दलाली

हम ने राबड़ी देवी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दलाली आपके शासन में राणा जैसे लोग करते थे। चारा घोटाले में कितनी दलाली आप लोगों ने खाया है , यह सारी दुनिया जानती है। हम की तरफ से कहा गया कि अगर दलितों का अपमान करना बंद नहीं हुआ तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।