आरजेडी में घमासान! रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू यादव को लिखी चिट्ठी, पार्टी की कार्यप्रणाली पर उठाए गंभीर सवाल

PATNA: आरजेडी में इनदिनों सबकुछ ठीक नहीं है। पार्टी में घमासान के संकेत हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपने पत्र में पार्टी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा है कि बिहार चुनाव में अब कम समय ही बचा है लेकिन पार्टी की बूथस्तरीय, पंचायत, प्रखंड, जिला,राज्य और राष्ट्रीय समिति का भी गठन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा है कि संगठन के बिना संघर्ष और संघर्ष के बिना संगठन मजबूत नहीं हुआ करता है।
उन्होंने आगे लिखा है कि देश और प्रदेश की जो परिस्थिति है उससे स्पष्ट है कि सिवाय लड़ाई के दूसरा रास्ता ही नहीं है। राजद के सामने चुनौतियां जबरदस्त है लेकिन पार्टी में इसको लेकर विमर्श भी नही होता है।
उन्होंने लिखा है कि प्रत्येक दिन सत्ताधारी दल प्रेस के जरिए गालियां देते हैं तो इधर से प्रत्येक दिन काट के लिए प्रेस ब्रीफिंग क्यों नहीं होती? पार्टी के अंदर विमर्श क्यों नहीं होता।
देखें रघुवंश सिंह का पत्र: