बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...छठ पूजा पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे

PATNA: भारतीय रेलवे ने छठ के पहले बिहार आने वाली और छठ के बाद बिहार से जाने वाली कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. छठ पूजा के दौरान बिहार आने-जाने वाले लोगों को लेकर भारतीय रेलवे ने कई बड़े शहरों से बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने के घोषणा की है.

यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. ये ट्रेन दिल्ली, सिकंदराबाद, हबीबगंज, इंदौर, अंबाला, अमृतसर, कोलकाता, मुंबई जैसे शहरों से बिहार के कई शहरों के बीच चलाई जाएंगी. ये सभी अलग-अलग तिथियों पर रवाना की जाएंगी जो 11 और 12  नवंबर को बिहार पहुंचेगी. पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, पटना-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन, दरभंगा-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन सहित कई स्पेशल ट्रेनों शामिल है.

छठ पूजा को लेकर बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी दूसरे राज्यों से अपने बिहार आते हैं. जिसके लिए महीनो पहले से ट्रेनों में नो रूम हो जाता हैं. यात्रियों की सुबिधा के लिहाज़ से करीब एक दर्जन छठ स्पेशल इस बार चलाने का निर्णय लिया गया हैं.  


Suggested News