बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राम मंदिर पर बोले जदयू MLC गुलाम रसूल बलियावी, कोर्ट के फैसले को पूरे देश के मुसलमानों ने माना

राम मंदिर पर बोले जदयू MLC गुलाम रसूल बलियावी, कोर्ट के फैसले को पूरे देश के मुसलमानों ने माना

PATNA : जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने बजट पर कहा कि जब से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने है. इसके बाद बजट लगातार बड़ा हो रहा है. इस से विकास हो रहा है. लेकिन विपक्ष यह सवाल कर रहा है कि 15 साल बनाम 15 साल. उन्होंने कहा की जो लोग 15 साल पहले बिहार घूमे थे और जो आज 15 साल बाद घूम रहे हैं. उन्हें विकास दिख जायेगा. 

उन्होंने कहा की 15 साल बाद पटना आने वालों को पता नहीं चलता है की यह वहीँ पटना है. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा की जब न्यायालय का फैसला आया. उसके बाद से राम मंदिर पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की गई. यह बहुत बड़ी बात है. पूरे देश के मुसलमानों ने इस फैसले को माना. 

लेकिन सवाल पूछा गया की 2014 में जेडीयू ने ही सवाल खड़े किए थे तो इस पर उन्होंने कहा कि जेडीयू का कहना है कि या तो मसला आपसी बातचीत से सुलझ जाये या तो न्यायालय का फैसला आ जाये. अब फैसला आने के बाद कोई दिक्कत नहीं है. वहीँ जब पूछा गया की अमित शाह ने नारा दिया है की जय श्रीराम परिवर्तन का नारा है. उन्होंने कहा कि आप भी नारा लगाईये. किसने मना किया है. हम लोग भी अजान देते हैं तो आप मना करते हैं?

पटना से रंजन की रिपोर्ट 



Suggested News