रामचंद्र की भविष्यवाणी ... फूलपुर के लोग बिहार के सीएम नीतीश को बनाएंगे FOOL, 'समझे मूर्ख'

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयागराज के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर कभी नीतीश कुमार के सबसे खास रहे और अब भाजपा नेता हो चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नीतीश बाबू बिहार का कौन सा मॉडल पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है. बैंक लूट लिया जा रहा है. जनता त्राहिमाम कर रही है.
आरसीपी ने कहा कि नीतीश बाबू ने उत्तरप्रदेश में कौन सा काम किया है? उन्होनें प्रश्न किया कि वे पिछले 5 वर्षों से कभी उत्तर प्रदेश गए हैं। उन्होनें नीतीश से सवाल किया कि आप वहां जाइएगा तो क्या कहिएगा? आरसीपी सिंह ने कहा कि फूलपुर में किस चीज का माहौल बनाइएगा, वहां तो लोग पूछेगा ना। आरसीपी सिंह ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर नीतीश कुमार से पूछा कि नीतीश कुमार जी फूलपुर कौन सा एजेंडा लेकर जाएंगे। आरसीपी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार में व्यवस्था ध्वस्त है ,दिनदहाड़े लूट और हत्या की घटनाएं हो रही है तो फिर वह फूलपुर क्या लेकर जाएंगे.
कभी नीतीश के सबसे करीबी रहे आरसीपी सिंह ने उन्हें याद दिलाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ी थी, वहां कोई गलती से ईवीएम बटन दबा दिया बस उतना ही वोट आया
आरसीपी सिंह ने कहा कि अंग्रेजी में एक शब्द होता है FOOL. हिंदी इसका मतलब होता है मूर्ख. फूलपुर के लोग अब नीतीश कुमार को यही बनाएंगे. इसलिए इनके नेता जो पतंगबाजी कर रहे हैं उससे कुछ होने वाला नहीं है.