रामजन्मभूमि के पुजारियों, कर्मचारियों को मिलेगा सरकारी अवकाश, वेतन बढ़ेगा, मिलेगा आवासीय भत्ता

अय़ोध्या- रामजन्मभूमि के पुजारियों को अब सरकारी स्तर की सुविधा मिलेगी. रामलला की सेवा में नियुक्त पुजारियों और कर्मचारियों को अब सरकारी स्तर की सुविधा श्रीराममंदिर ट्रस्ट देगा. जानकारी के अनुसार  ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि जल्दी ही पुजारियों  और कर्मचारियों को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.  

अब पुजारी के रहने-खाने और चिकित्सीय सुविधाओं के साथ-साथ आवासीय भत्ता भी दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकारी अवकाश होने पर पुजारियों को भी अवकाश दिया जाएगा. रामलला की सेवा में अभी चार पुजारी सहित कुल आठ कर्मचारी तैनात हैं. बताया जा रहा है कि पुजारियों के वेतन भी बढ़ाए जाने की तैयारी है.

अयोध्या में  राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ राम मंदिर के निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है. जनवरी 2024 में राममंदिर के उद्घाटन का प्रस्ताव है.

Nsmch
NIHER

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अक्टूबर 2023 तक पूरा कर लेगा. हालांकि रामलला की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में सूर्य के उत्तरायण में होने के बाद मकर संक्रांति के बाद होगी, जिसके भव्य समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल होंगे.  प्रधानमंत्री मोदी 2024 में  प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मलित होंगे. 

वहीं  अब राम मंदिर ट्रस्ट रामलला के पुजारियों को भी अद्यतन सुविधाएं सरकारी कर्मचारी के तर्ज पर उपलब्ध कराएगा. रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर से जुड़े हुए पुजारियों और कर्मचारियों को अब सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध कराएगा. रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि जिन पुजारियों के पास आवास नहीं है वो आवास लें, जिसका किराया ट्रस्ट की तरफ से भुगतान किया जाएगा.