बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

500 साल बाद राम मंदिर में विराजेंगे रामलला', यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बता दी राम राज्य की नींव, कहा- पांच शताब्दी के संघर्ष के बाद आ रहा ये शुभ दिन

500 साल बाद राम मंदिर में विराजेंगे रामलला', यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बता दी राम राज्य की नींव, कहा- पांच शताब्दी के संघर्ष के बाद आ रहा ये शुभ दिन

गोरखपुर: रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई… राजा श्रीराम के सूर्यवंश की यही प्रथा थी, जिसका उन्होंने सदा पालन किया. और यह बात अयोध्या से ही साबित भी हो रही है,  500 साल के बाद अब राम नगरी में प्रभु राम का मंदिर बनने कर तैयार है.लाखों बलिदानों और सैकड़ों वर्ष के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में प्रभु राम का दिव्य और भव्य मंदिर आकर ले रहा है. मंदिर में रामलला जनवरी माह में विराजमान हो जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं रामराज्य की बुनियाद हैं. 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद जब प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं, उससे पहले उनके राज्य के आदर्शों को अपनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करोड़ों गरीबों के लिए घर, शौचालय, अन्न, स्वास्थ्य सुरक्षा समेत अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं. योगी मानसरोवर रामलीला मैदान में मंगलवार शाम श्रीश्री रामलीला समिति, आर्यनगर की तरफ से आयोजित प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष में 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम अयोध्याधाम में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. यह पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि उसे यह दिव्य दृश्य देखने को मिलने जा रहा है

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि श्रीराम मंदिर के लिए लाखों लोग बलिदान हो गए. शांतिपूर्ण और हिंसक आंदोलन हुए. एक दौर तक न्याय का स्थान नहीं दिखता था पर लोगों की सकारात्मकता के परिणाम से जब केंद्र व प्रदेश में एक विचारधारा की डबल इंजन सरकार बनी तो सौहार्दपूर्ण तरीके से भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. उत्तरप्रदेश के  मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने से पूर्व देश में प्रधानमंत्री ने 4 करोड़ गरीबों के आवास बनवाकर, 12 करोड़ शौचालय बनवाकर, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देकर, गरीबों को पांच लाख की स्वास्थ्य सुरक्षा देकर तथा आपदा में पांच लाख रुपये देने की व्यवस्था कर रामराज्य के आदर्शों को आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व भगवान श्रीराम ने अधर्म, असत्य व अन्याय पर विजय प्राप्त कर रामराज्य की नींव रखी थी.  विजया दशमी पर देश-दुनिया में बसने वाला हर सनातन धर्मावलंबी इसका स्मरण करता हुए प्रभु श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने के संकल्प से खुद को जोड़ता है. विजयादशमी पर गांव-शहर, गली-मोहल्लों, अमीर-गरीब के आयोजन के तरीके अलग हो सकते हैं लेकिन सबका भाव भगवान श्रीराम के प्रति अगाध आस्था को पुष्ट करने वाला ही होता है.

 यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि दुष्प्रवृत्तियों के उन्मूलन के लिए हर कालखंड में भगवान को कभी राम, कृष्ण, नृसिंह तो कभी बुद्ध के रूप में अवतार लेना पड़ता है. मुख्यमंत्री ने श्रीराम के आदर्श का सविस्तार उल्लेख करते हुए महर्षि वाल्मीकि के उद्धरण से कहा कि श्रीराम साक्षात धर्म के विग्रह हैं और, धर्म केवल उपासना विधि नहीं है बल्कि जीवन का शाश्वत मूल्य है.



Suggested News