बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रामविलास पासवान बोले- देश में प्याज की कोई कमी नहीं, जिस राज्य को जितनी होगी जरुरत उतना मुहैया कराया जाएगा

रामविलास पासवान बोले- देश में प्याज की कोई कमी नहीं, जिस राज्य को जितनी होगी जरुरत उतना मुहैया कराया जाएगा

PATNA: देश भर में प्याज की बढ़ती कीमत को लेकर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने बड़ा बयान दिया है। रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा कि देश में प्याज की कोई कमी नहीं है। दिल्ली सरकार ने 28 सितंबर से 5 नवंबर तक प्रतिदिन 100 टन प्याज की मांग की है जो पूरी की जाएगी। इसके अलावा भी जिस राज्य को जितनी जरूरत होगी उतना प्याज मुहैया कराया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले प्याज के दामों में हुई अचानक बढ़ोतरी पर केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने मौसम को जिम्मेदार बताया है। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि बाढ़ के कारण प्याज की ढुलाई में दिक्कत आ रही है। इस वजह से कीमतों में इजाफा हुआ है।

रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार अलर्ट है। हमारे पास प्याज की कमी नहीं है। हमारे पास 56 हजार टन प्याज है, जो राज्य खरीदना चाहते हैं वह खरीद सकते हैं।


Suggested News