रांची अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने गए तेजस्वी पर जदयू नेता नीरज कुमार का तंज, कहा- राता-राती भाग कर आए मचिया मैन 420

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव में शिकस्त खाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सत्ता हासिल नहीं करने का टीस लगातार सता रहा है। चुनाव परिणाम आने के बाद तेजस्वी नीतीश सरकार पर हमलावर बने हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए आए दिन नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं उनके हमले का जवाब नीतीश की सेना भी देने में लगी रहती है। कोई ऐसा मौका नहीं है जिस दौरान तेजस्वी यादव पर हमला करने से चूक जाएं। इधर, जब तेजस्वी बीते शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद से रांची मिलने पहुंचे तो जदयू के नेता नीरज कुमारने चुटकी लेते हुए अपने कविता वाले अंदाज में हमला बोला है।
नीरज कुमार ने एक के बाद एक ट्वीट में कविता वाले अंदाज में तेजस्वी के साथ-साथ उनके पिता लालू प्रसाद पर भी तंज कसा है। जदयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीटर पर कविता को कुछ इस तरह से बयां किया है।
जिनके दर्शन के चक्कर में
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 20, 2020
महागठबंधन के सुरमों का जूता घिसा
राता-राती भाग कर आये मचिया मैन 420
सुशासन की सरकार में दिन बराबर रात
सुरक्षा की गारंटी फुल है, जब भी लौटो आप।
420 @yadavtejashwi
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 20, 2020
राँची से पटना मध्य रात्रि में सुरक्षित लौटे
उन्हें ज्ञात होना चाहिए
जिस सड़क मार्ग से गुजरे
नवादा व नालंदा जिले में
स्वघोषित लालूवाद वाले आतंकराज के दौर में
लोग जब घर से निकलते थे तो बगलामुखी और हनुमान चालीसा का जाप करते थे
कि किसी तरह वापस घर लौट आएं pic.twitter.com/uVJ2qS28pb