छपरा के रिविलगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

छपरा के रिविलगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

छपरा. रिविलगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह विशेष प्रशासक रंजन कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी। दो माह पूर्व ही उनकी रिविलगंज नगर परिषद में पोस्टिंग हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचाया है। यहां शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

घटना के बारे में तब जनाकारी हुई, जब गुदरी बाजार स्थित उनके आवास पर झाड़ू-पोछा का काम करने वाली पहुंची। बंद दरवाजे को महिला खटखटाती रही, लेकिन अंदर से कोई जबाब नहीं आता देख। महिला ने मकान मालिक को सूचित किया। इसके बाद मकान मालिक ने भगवान बाजार थाना को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और निवर्तमान मुख्यपार्षद प्रतिनिधि और अंचलाधिकारी के उपस्थिति में दरवाजे को तोड़ा गया। जिसके बाद वे अपने बेड पर सोये पड़े थे।

बाद में प्रशासन ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत 7-8 घण्टें पहले हो चुकी थी। फिलहाल शव को पोस्टमोर्टम के लिये भेजा गया है और पोस्टमोर्टम के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिलेगी। फिलहाल पुलीस मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं मृतक के परिजन अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।


Find Us on Facebook

Trending News