पटना के गाँधी मैदान में कल रावण वध कार्यक्रम का होगा आयोजन, तैयारियों का कमिश्नर सहित अधिकारियों ने लिया जायजा

पटना के गाँधी मैदान में कल रावण वध कार्यक्रम का होगा आयोजन, तैयारियों का कमिश्नर सहित अधिकारियों ने लिया जायजा

PATNA : कल विजयदशमी के मौके पर गाँधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस दौरान गाँधी मैदान में जहाँ रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण का पुतला दहन किया जाता है। 

वहीँ प्रतीक के तौर पर लंका दहन भी किया जाता है। इसकी तैयारी बहुत पहले से शुरू कर दी जाती है। इसी कड़ी में आज प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, डीएम डॉ चंदशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा,नगर आयुक्त सहित विभाग के संबंधित अधिकारियों ने तैयारियों का फाइनल निरीक्षण किया। 

बता दें की पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के दिन 24 अक्तूबर को रावण वध का कार्यक्रम होगा। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। रावण वध को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इस बार 70 फुट का दशानन जलेगा, जबकि उनका बेटा मेघनाद 65 फुट व भाई कुंभकरण 60 फुट का होगा। 

बारिश की संभावना को लेकर रावण, मेघनाद व कुंभकरण का पुतला तैयार कर क्लियर वार्निश का लेप किया गया है। ताकि बारिश होने पर भी पुतला पर कोई असर नहीं पड़े। गांधी मैदान में तीनों पुतला की तैयारी अंतिम चरण में है। आज गांधी मैदान में क्रेन से पुतला को खड़ा किया जायेगा। पुतला के जलाने में लगभग एक हजार पटाखों का इस्तेमाल होगा। 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News