दिल्ली- भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है. यहां असामाजिक तत्वों द्वारा ईवीएम में तोड़फोड़ के कारण मतदान बाधित हुआ था. खगड़िया के दो मतदान केंद्रो पर दोबारा मतदान 10 मई को कराया जायेगा.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 पर शुक्रवार 10 मई को मतदान होगा.
मंगलवार को खगड़िया समेत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. खगड़िया में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रा) और माकपा के बीच सीधा मुकाबला है
मंगलवार को खगड़िया में वोटिंग हुई थी.खगड़िया संसदीय क्षेत्र में 54.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.