चाणक्या आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड ने 68 वीं बीपीएससी पीटी के अभ्यर्थियों को दी शुभकामना, परीक्षा में जाने से पहले दी यह सलाह...

PATNA : चाणक्य आईएएस एकेडमी 68 वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए 12 फरवरी 2023 को परीक्षा में बैठने जा रहे अभ्यर्थियों को शुभकामनाओं के साथ साथ यह सलाह देना चाहती है कि आप सही समय से पहले अपने परीक्षा भवन में पहुंच जाएं। साथ ही तमाम जरूरी दस्तावेजों को परीक्षा भवन के लिए निकलने से पहले फिर से चेक कर ले।

जिन परीक्षार्थियों का सेंटर बहुत दूर है। वह हो सके तो एक दिन पहले अपने परीक्षा भवन के नजदीक पहुंच जाएं। अब बहुत ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है। आपने पूरे साल अच्छे से पढ़ाई की है। 

इसलिए घबराएं नहीं परीक्षा शुरू होते ही सब कुछ खुद ब खुद याद आता जाएगा। उपरोक्त बातें संस्था के रीजनल हेड डॉक्टर कृष्णा सिंह 68 वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए कहा।

Nsmch
NIHER

ज्ञातव्य है कि चाणक्य आईएएस एकेडमी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था है। जिसके पटना में दो ब्रांचों सहित पूरे भारत में 25 ब्रांच हैं। इस संस्था से अबतक 5000 से ज्यादा छात्र यूपीएससी परीक्षा में सफल हो चुके हैं और बीपीएससी में भी ढेरों छात्र सफल हुए हैं। हाल ही में प्रकाशित 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में 138 छात्रों का चयन हुआ है। विस्तृत निशुल्क जानकारी के लिए 7303763226 पर सम्पर्क कर सकते हैं।