बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिजली बिल मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिले टीएमबीयू के रजिस्ट्रार, कहा विवि के बैंक खातों पर लगी है रोक, कैसे करें भुगतान...

बिजली बिल मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिले टीएमबीयू के रजिस्ट्रार, कहा विवि के बैंक खातों पर लगी है रोक, कैसे करें भुगतान...

BHAGALPUR : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विकास चंद्रा ने विश्वविद्यालय में विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए गुरुवार को बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मुलाकात की। उन्हें इस बात की जानकारी दी गई की अभी बिजली बिल का भुगतान संभव नहीं है चूंकि राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के बैंक खातों से निकासी पर रोक लगा दिया गया है। 

इस बाबत कुलसचिव ने कुलपति को जानकारी देते हुए आश्वस्त किया की 5 अप्रैल तक विश्वविद्यालय में विद्युत आपूर्ति बिजली विभाग के द्वारा बहाल कर दी जाएगी। वहीँ कुलसचिव ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को बिजली के उपयोग में मितव्ययिता बरतने की अपील की है। 

जारी किये पत्र में कहा गया है की बिल के भुगतान के कारण विद्युत् सम्बन्ध विच्छेद और आपूर्ति की समस्या झेलनी पड़ रही है। इसके मद्देनजर सभी विभागों को बिजली के उपयोग में मितव्ययिता बरतने को कहा गया है। वहीँ कहा गया है की जरुरत नहीं होने पर पंखे, एसी और कम्प्यूटर का उपयोग नहीं करें। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News