रिश्ता हुआ कलंकित, पत्नी ने भाई के साथ मिलकर करा दी पति की हत्या

BHAGALPUR: भागलपुर के सुलतानगंज से रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पत्नी ने अपने ही भाई के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी है। यही नहीं पत्नी ने अपने पति की हत्या कर उसे घर में फेंक कर भाई के साथ फरार हो गई है। 

दरअसल, यह घटना जिले के सुलतानगंज के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव के वार्ड 8 की है। जहां पत्नी ने ही अपने भाई के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर शव को घर पर फेंक कर फरार हो गई है।  घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

इस मामले में मृतक के चचेरा भाई उदय विंद ने बताया कि उसका चचेरा भाई कंपनी बिंद पंजाब में रह कर मजदुरी करता था। जो बेटी के शादी में ससुराल बकितया सुरारी, लखिसराय गया था। पत्नी गुडिया देवी, साला दिनेश विंद, साला का बेटा विनो विंद द्वारा मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई है। वहीं हत्या के बाद शव को बेलोरो वाहन मे लादकर मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव में स्थिति मृतक के घर पर फेंक कर फरार हो गए है।

Nsmch
NIHER

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में ले लिया।  आवश्यक कानुनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।