बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हज यात्रियों को लिए आई राहत वाली खबर, पहली किस्त नहीं कर पाए हैं जमा तो घबराएं नहीं, कमेटी ने अंतिम तिथि बढ़ाई

हज यात्रियों को लिए आई राहत वाली खबर, पहली किस्त नहीं कर पाए हैं जमा तो घबराएं नहीं, कमेटी ने अंतिम तिथि बढ़ाई

DESK: हज पर जाने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा पर जाने वालों के लिए पहली किस्त जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। पहली किस्त की रकम जमा करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी थी, जिसे बढ़ा कर 15 फरवरी तक कर दिया गया है। अब हज यात्रा करने वाले चयनित यात्री 15 फरवरी तक अपनी पहली किस्त जमा कर सकेंगे।    

जानकारी अनुसार 15 फरवरी तक 81,800 रुपए जमा करने होंगे। यह राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के बाद इसकी रसीद बिहार हज कमेटी में जमा करनी है। दोनों बैंकों की रसीद की कॉपी हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee. - gov.in पर उपलब्ध है। हज पर जाने वाले सभी लोगों को बैंक रेफ्रेंस नंबर मोबाइल पर भेजा गया है।

वहीं अगर किसी को रेफ्रेंस नंबर नहीं मिला है तो बैंक रेफ्रेंस नंबर देखने का आसान तरीका यह है कि कवर नंबर से पहले 2024 लगा लें। हजयात्रियों को हज आवेदन फॉर्म, बैंक में रकम जमा करने की रसीद, अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, मेडिकल और फिटनेस सर्टिफिकेट हज भवन में 15 फरवरी तक हर हाल में जमा कर देनी है। इसकी तारीख भी बढ़ाकर 19 फरवरी कर दी गई है। 

बिहार हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल हक ने बताया कि हजयात्री या उनके परिजन 0612-2203315, 9693638579, 8271463343, 9709647585, 7488279439, 7070810696 पर फोन कर इसकी जानकारियां ले सकते हैं।

Suggested News