बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

टैक्स जमा करने में मिलेगी राहत, वित्त विभाग ने तैयार किया विशेष पोर्टल

टैक्स जमा करने में मिलेगी राहत, वित्त विभाग ने तैयार किया विशेष पोर्टल

डेस्क... राज्य में सभी तरह के टैक्स जमा करने के लिए एक विशेष पोर्टल को वित्त विभाग के स्तर पर अंतिम रूप दिया गया है। इसका नाम ओग्रास (ऑनलाइन गवर्मेंट रेवेन्यू एंड अकाउंटिंग सिस्टम) रखा गया है। इससे अब तक 19 विभाग जुड़ गए हैं। मार्च के अंत तक राजस्व संग्रह करने वाले सभी विभाग इससे जुड़ जाएंगे। नए वर्ष के जनवरी में आठ नए विभाग इससे जुड़कर ऑनलाइन हो जाएंगे। इस तरह से मार्च के अंत तक सभी संबंधित विभागों को इससे जोड़कर ऑनलाइन सेवा पूरी तरह से शुरू कर दी जाएगी।

इस पोर्टल का मुख्य मकसद लोगों को किसी तरह का कर खासकर जमीन और सिंचाई का लगान या मालगुजारी को जमा करने के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। किसी राजस्व कर्मचारी या अन्य स्तर के किसी कर्मी की कोई भूमिका टैक्स जमा करने में नहीं होगी।


किसी व्यक्ति को किसी तरह का टैक्स जमा करना है, तो वे सिर्फ इस ओग्रास पोर्टल पर जाकर संबंधित विभाग के विकल्प को चुनकर इसके माध्यम से अपना टैक्स ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं और इससे संबंधित रसीद का प्रिंट-ऑउट इसी साइट से तुरंत निकाल सकते हैं। नगर विकास ए‌वं आवास विभाग में जमा होने वाली होल्डिंग समेत अन्य तरह के कर भी इस पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।


Suggested News