अयोध्या: अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर आकार लेने वाला है, प्राण प्रतीष्ठा की तारीख भी तय है, मुख्य अतिथि भी तय हैं और तैयारियां अपने शबाब पर हैं. ऐसे में श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं. इस बारे में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट कर जानकारी दी.

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि स्थल की खुदाई की जा रही है. खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष और मूर्तियां प्राप्त हुई हैं. इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ट्वीट कर दी. चंपत राय ने कहा है कि खुदाई में अनेकों मूर्तियां और स्तंभ मिले हैं.ये मूर्तियां और स्तंभ काफी प्राचीन हैं. साल 2019 में राम मंदिर को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद से राम नगरी अय़ोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ ही करीब 32 हजार करोड़ की विकास योजनाओं पर काम चल रहा है.
बता दें श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर निर्माण की तस्वीरें जारी करता रहता है. यह पहला मौका है जब मंदिर निर्माण के समय खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं की फोटो सामने आई है, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं आदि शामिल हैं. इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं. जब मंदिर बनना शुरू हुआ था तब करीब 40 से 50 फीट की खुदाई की गई थी. मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान ये सारी वस्तुएं मिली हैं .