PATNA: पटना के बिहटा-नौबतपुर इलाके में बड़ी संख्या में ऐसे डेवलपर्स हैं जो बिना रेरा निबंधन लिए ही टाउनशिप बसा रहे. एक ऐसी ही कंपनी Acres 21 Homes के विराज सिटी पर रेरा ने जुर्माना ठोक दिया है. रेरा ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कंपनी को नोटिस जारी किया. इसके बाद 1 फरवरी को रेरा की तरफ से आदेश पारित किया गया है,जिसमें कंपनी Acres 21 Homes पर 1 लाख रू का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही कंपनी को सभी विज्ञापन को हटाने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं दो हफ्ते में निबंधन लेने का प्रोसेस शुरू करने को कहा है.
दरअसल, Acres 21 Homes द्वारा दानापुर-बिहटा हाईवे पर विराज सिटी टाउनशिप बसाने का काम शुरू कर दिया गया था. बजाप्ता प्लॉट की बिक्री को लेकर प्रचार किया जा रहा था. इसके बाद रेरा ने संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की. सुनवाई में पाया गया कि Acres 21 Homes का विराज सिटी गैर निबंधित है. इसके बाद भी कंपनी ने प्रचार-प्रसार किया जो गलत है. इसके बाद रेरा ने कंपनी को 60 दिनों में जुर्माने की राशि 1 लाख रू जमा करने का आदेश दिया है.