बुधवार को चेन्नई से लौटा पटना, आज मिली लाश, शव के पास ही मिला नशे की दवा और इंजेक्शन

बुधवार को चेन्नई से लौटा पटना, आज मिली लाश, शव के पास ही मिल

PATNA : > पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरमाद किया गया है। पुलिस ने शव के पास से नशीला इंजेक्शन और शराब की बोतल जब्त की है। वहीं उसके बांह पर इंजेक्शन के निशान भी मिले हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि नशे के ओवरडोज के कारण मौत हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

पुलिस ने मृतक की पहचान सगुना खरांजा रोड निवासी राजकुमार पांडेय के पुत्र सन्नी कुमार पांडेय(29) के तौर पर की है। सन्नी के भाई रितेश कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को दोपहर के समय वो चेन्नई से लौटा था। घर आने के बाद सो गया था। शाम 7 बजे के करीब बाहर निकला था। देर रात तक नहीं लौटने पर कॉल किया तो नंबर बंद था। 

भाई ने बताया कि मुझे लगा कि किसी दोस्त के यहां रूका होगा, लेकिन आज सुबह चेन्नई में रहने वाले दोस्त ने फोन करके बताया कि शाहपुर पुलिस का उसके पास कॉल आया था। भाई का शव चांदमारी स्थित बॉउंड्री में पड़ा हुआ है। जिसके बाद हमलोग मौके पर पहुंचे। 

नशे की आदत पर जताया संदेह

शव के पास ही इंजेक्शन और दवा पड़ा हुआ था। मुझे नहीं लगता मेरा भाई ड्रग्स लेता है। हम लोगों को शंका है कि पैसों के लिए मेरे भाई को नशा का एक्स्ट्रा डोज देकर उसकी हत्या की गई है।वहीं मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मां सुषमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

वहीं, थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि ड्रग्स की ओवर डोज से मौत का मामला लग रहा है। हालांकि पुलिस की जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।