रैंकिंग का क्या मतलब जब पोस्टिंग में वैल्यू ही नहीं ? राजस्व विभाग ने सभी CO की रैंकिंग जारी की, रजौन अंचल नंबर-1 पर तो राजगीर नीचे से नं-1

रैंकिंग का क्या मतलब जब पोस्टिंग में वैल्यू ही नहीं ? राजस्व

पटनाः राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सूबे के सभी 534 अंचलों की रैंकिंग जारी की है. दिसंबर महीने के फरफॉरमेंस में बांका जिले के रजौन सीओ नंबर-1 पर हैं. जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के राजगीर अंचलाधिकारी सबसे निचले पायदान यानि 534 वें नंबर पर हैं. ऊपर के पांच अंचलों में रजौन, दावथ, बेलहर,अमरपुर और पीपरा है. जबकि नीचे के पांच अंचलों में राजगीर, बिहटा,बंदरा, पिपरिया और बोधगया शामिल है. बता दें, राजस्व विभाग की तरफ से काम के आधार पर सीओ की रैंकिंग तय की जाती है. काम में दाखिल खारिज, परिमार्जन,अभियान बसेरा-2,एलपीसी, नापी,अतिक्रमण मुक्त करना और लैंड सेटलमेंट शामिल है. 

सबसे अच्छा प्रदर्शन रजौन अंचल का,सूची देखें...

सबसे खराब प्रदर्शन राजगीर अंचलाधिकारी का,लिस्ट देखें...

Nsmch
Editor's Picks