बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अभी बिहार के लोगों को नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत, अगले पांच दिन सूबे में रहेगा कोल्ड डे, मौसम विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह

अभी बिहार के लोगों को नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत, अगले पांच दिन सूबे में रहेगा कोल्ड डे, मौसम विभाग ने दी घरों में रहने की सलाह

PATNA : बिहार के अधिकांश जिले इन दिनों शीतलहर का सामना कर रहे हैं। जिससे अगले कुछ दिन और राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो 25 से 29 जनवरी के बीच बिहार में अति शीत लहर पड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों को रेड जोन घोषित कर दिया है। साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस दौरान बिना जरुरत घरों से बाहर नहीं निकले।

मौसम विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों के निचले क्षोभमंडल में बर्फीली ठंडी पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है, जिसके कारण 12 जनवरी 2024 से राज्य में शीत दिवस / अति शीत दिवस जैसी परिस्थिति बनी हुई है। आज के विश्लेषण के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी से और दूसरा 27 जनवरी 2024 से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। जिसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागो में 25 जनवरी से 29 जनवरी 2024 के दौरान अतिशीत दिवस/शीत दिवस जैसी स्थिति जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग  ने बताया है कि  इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ जगहों में घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने शीतलहर से बचाव को लेकर चेतावनी भी जारी की है। साथ ही बच्चे एवं बुजुर्गो को ठण्ड से बचने की सलाह दी जाती है गर्म कपडे धारण करे तथा गर्म पेय पदार्थ का सेवन करे। घने कोहरे के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित यातायात नियमों का पालन करें।

बात अगर आज के तापमान की करें तो  राज्य के सभी जिलों या जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. छह जिलों में तो तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा.भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 16.4 डिग्री दर्ज हुआ. इसी तरह मुजफ्फरपुर, वैशाली, जीरादेई, पूसा, बक्सर, जमुई, शेखपुरा आदि में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया है.ज्य का औसत न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मकर संक्रांति के बाद जनवरी में यह पिछले दशक में सबसे कम आंका जा रहा है

Suggested News