ARARIA : जोकीहाट उपचुनाव में राजद
प्रत्याशी शाहनवाज आलम ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। एक मतदान
केन्द्र पर जब सुरक्षाबल के एक जवान ने वोटर से पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा तो
राजद प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन नाराज हो गये। वे सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस करने
लगे।

उन्होंने हाथ में एक कागज दिखा कर सुरक्षाकर्मियों से ये सवाल पूछने लगे कि
बताइए इससे बड़ा प्रामण क्या है ? फिर वे जोर जोर से बोलने लगे कि सुरक्षाकर्मी को
वोटर पहचान पत्र मांगने के हात कैसे मिल गया ? नाराज शाहनवाज आलम
ने आरोप लगाया कि प्रशासन के लोग वोटरों को सता रहे हैं और उनमें दहशत फैला रहे
हैं।
इस बीच राजद
के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा
ने जोकीहाट उपचुनाव में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। राजद
सांसद ने आरोप लगाया है कि जोकीहाट में दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े वोटरों को
डराने-धमाकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में
कार्रवाई की मांग की है।