बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शराब की अवैध बिक्री के विरोध में राजद- कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, कहा - नशे की गिरफ्त में जा रही है युवा पीढ़ी, पुलिस के काम पर सवाल

शराब की अवैध बिक्री के विरोध में राजद- कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस, कहा - नशे की गिरफ्त में जा रही है युवा पीढ़ी, पुलिस के काम पर सवाल

KHAGDIYA : खगड़िया में आज महागठबंधन के स्थानीय नेताओं  ने जिले में शराब कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और शराब कारोबारी पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। सदर विधायक छत्रपति यादव की अगुवाई में कांग्रेस और राजद के ने संयुक्त  रूप से शहर के स्टेशन रोड से मशाल जुलूस निकालते हुए पूरे शहर में भ्रमण कियाऔर बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।

प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा बिहार में शराब बंदी कानून सिर्फ कागज पर पर बना है। जमीन पर दूर-दूर तक नहीं दिखता है।किशोर से लेकर युवा तक शराब का आदी होते जा रहा है। शराब का कारोबार फल-फूल रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन इन करोबार पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहा है।नशा मुक्त खगड़िया बने। इसी मांग को लेकर आज से तीन दिन लगातार प्रदर्शन होगा।

सदर विधायक ने जिले के प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके अधिकारी लोगों को शराब मुहैया कराते हैं। सिर्फ नाम का प्रतिबंध है, जबकि जिले में हर जगह यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है।



Suggested News