बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लोजपा का चुनाव चिन्ह फ्रिज करने पर बोले राजद नेता अनिल साधू, चुनाव आयोग, इडी और सीबीआई किसकी कठपुतली है, सब जानते हैं

लोजपा का चुनाव चिन्ह फ्रिज करने पर बोले राजद नेता अनिल साधू, चुनाव आयोग, इडी और सीबीआई किसकी कठपुतली है, सब जानते हैं

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी के चुनाव चिन्ह को चुनाव आयोग ने फ्रिज कर दिया है. इसके बाद राजद नेता अनिल साधू ने कहा की कहा की चुनाव चिन्ह मिले या न मिले. लेकिन बिहार की जनता जानती है की चिराग पासवान के साथ बेईमानी हुई है. अब चिराग पासवान को फैसला लेना है की उपचुनाव में उन्हें क्या करना हैं. उन्होंने कहा की हमारे नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव ने पहले ही साथ आने को कहा है. लेकिन फैसला अब चिराग पासवान को लेना है. 

उन्होंने कहा की चुनाव आयोग का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. आयोग ने जो फाइन लगाया था. उसे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर ही चिराग पासवान ने भरा था. उन्होंने कहा की पिछले चुनाव में तेजस्वी यादव ने सरकार बना लिया था. लेकिन कई विधायकों को चुनाव आयोग ने सर्टिफिकेट नहीं दिया. 

उन्होंने कहा की चुनाव आयोग, इडी और सीबीआई किसकी कठपुतली बने हैं. यह सब जान रहे हैं. उन्होंने कहा की तेजस्वी और चिराग ही ऐसे नेता हैं, जिनके पास युवाओं की फ़ौज है. सभी जाति और धर्म के लोग उनके साथ हैं. उपचुनाव में बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को राजनैतिक औकात दिखाएगी.

पटना से रंजन की रिपोर्ट  

Suggested News