राजद MLA नीलम देवी ने किए बाबा बागेश्वर के दर्शन, मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह की रिहाई की लगाई अर्जी !

पटना. बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे का बुधवार को अंतिम दिन है. पिछले पांच दिनों से बाबा बागेश्वर से मिलने और उनके दर्शन के लिए क्या आम और क्या खास हर कोई बेताब नजर आ रहा है. हालांकि बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी भी जारी है. एक ओर भाजपा के कई नेताओं को बाबा बागेश्वर के दरबार में हाजिरी लगाते हुए देखा गया है. दूसरी ओर सत्ताधारी महागठबंधन के नेताओं ने उनसे दूरी बना रखी है. लेकिन इन सबके बीच बाबा बागेश्वर के दर्शन करने वालों में अब राजद विधायक नीलम देवी भी शामिल हो गई हैं. 

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके भाई तथा मंत्री तेज प्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर कई ऐसे बयान दिए जिससे सियासी विवाद बढ़ा. राजद बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी बाबा बागेश्वर पर जमकर कटाक्ष किया. हालांकि राजद जहाँ बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए है वहीं अब मोकामा से राजद विधायक नीलम देवी ने उनके दरबार में हाजिरी लगाई है. बाबा बागेश्वर के दर्शन करने वाले कुछ खास लोगों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भोजपुरी सिने स्टार अक्षरा सिंह, राजद विधायक नीलम देवी सहित कई अन्य लोकप्रिय चेहरे बैठे हैं. उनकी यह मुलाकात होटल पनाश में हुई है जो मंगलवार रात का बताया जाता है. 

वीडियो में अक्षरा सिंह गाना गाती नजर आ रही हैं जबकि अश्विनी चौबे एक ओर बाबा बागेश्वर के आसन के समीप जमीन पर बैठे हैं. वहीं अक्षरा सिंह के पीछे नीलम देवी बैठी हैं. बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने पिछले वर्ष हुए मोकामा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी को हराया था. उनके पति अनंत सिंह को कोर्ट ने सजा सुनाई थी जिसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. पति की जगह अब नीलम देवी ने राजद के टिकट पर जीत हासिल किया है. लेकिन जहाँ राजद के कई नेता बाबा बागेश्वर के विरोध में खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं वहीं नीलम देवी का बाबा बागेश्वर के दर्शन कर लिए जाना चौंकाने वाला है. 

Nsmch

सूत्रों के अनुसार नीलम देवी का बाबा बागेश्वर के दरबार में जाने का मूल कारण अपने पति अनंत सिंह की जल्द रिहाई से जुड़ा है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि जहां राजद के शीर्ष नेतृत्व की ओर से बाबा बागेश्वर से दूरी बनाई गई वहीं नीलम देवी ने उनके दर्शन किए. हालांकि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि जिसकी जहाँ आस्था और श्रद्धा होती है वह वहां जाता है. तेजस्वी को भी आयोजकों ने आमंत्रित किया था लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं गए. अब नीलम देवी ने वहां जाकर अपनी भक्ति दर्शाई है.