बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश के “आपत्तिजनक” बयान को लेकर राजद ने मीडिया पर उठाये सवाल, कहा - मणिपुर और महिला पहलवानों के मामले पर इनकी आत्मा मर गयी थी

सीएम नीतीश के “आपत्तिजनक” बयान को लेकर राजद ने मीडिया पर उठाये सवाल, कहा - मणिपुर और महिला पहलवानों के मामले पर इनकी आत्मा मर गयी थी

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में मंगलवार को सदन मे शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका  पर अपने ज्ञान का पिटारा खोला तो उनके शब्दों को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक हंगामा खड़ा हो गया. इसके बाद विधानसभा में नीतीश कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं अपनी निंदा करता हूं. नीतीश ने कहा कि आपने लिखा है कि मुख्यमंत्री शर्म करो तो मैं शर्म कर रहा हूं और इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं.विधानसभा में नीतीश कुमार ने माफी मांगते हुए कहा कि मैं महिलाओं के पक्ष में हूं . उन्होंने कहा कि आरक्षण की सीमा 50 से बढ़ा कर 65 फिसदी कर दी गई है. इससे अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग को लाभ होगा.नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। बयान पर बवाल मचने के बाद नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं...मैं अपनी बात को वापस लेता हूं...।" राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की थी। 

 अब नीतीश कुमार के पक्ष मे राजद खड़ा हो गया है. राजद ने सोशल साइट एक्स पर नीतीश का बचाव करते हुए और केद्र पर करारा वार करते हुए लिखा है कि"मणिपुर में भाजपाइयों के इशारे में नग्न महिला की योनि के साथ क्या किया गया? जंतर-मन्तर पर अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता महिला पहलवानों के भाजपाई पुलिस द्वारा स्तन दबाए गए लेकिन तब गोदी मीडिया की आत्मा मर गयी थी, तब TWEET करने से पहले इनकी उंगलियों को लकवा मार गया था। "

वहीं राजद की वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार का बचाव किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके मुंह से गलती से इस तरीके का बयान निकल गया। वह ऐसा नहीं कहना चाहते थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इसको लेकर सदन में माफी भी मांग ली है। विपक्ष से उन्होंने कहा कि उन्हें सदन चलने देना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपनी बात का पछतावा है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया था 

 भाजपा जबरदस्त तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई?...केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर ये कहना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और आगे ऐसी कभी भी गलती नहीं करेंगे। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि हमें शर्म आती है कि वह हमारे राज्य के सीएम हैं...मुझे लगता है कि बिहार के सभी व्यक्ति को शर्म आ रही होगी क्योंकि उनका सीएम ऐसी अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर रहा है...यह तीसरे दर्जे का बयान है।  वहीं विपक्ष मुख्यमंत्री के इस्तीफे की बात पर अड़ा रहा। हंगामा जारी रहने के चलते स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही मात्र 12 मिनट चल सकी। इससे पहले स्पीकर ने कहा कि विपक्ष को मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगने का अधिकार नहीं है।



Suggested News