मनोज झा के समर्थन में उतरे राजद सुप्रीमो लालू यादव, कहा- बहुत विद्वान आदमी है, गलत नहीं बोले हैं...

मनोज झा के समर्थन में उतरे राजद सुप्रीमो लालू यादव, कहा- बहु

PATNA: राजद नेता मनोज झा की दिए गए बयान में ठाकुर शब्द के इस्तेमाल के बाद से ही बिहार की सियासत गरमाई हुई है। यह सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का इस मामले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, इस मामले में लालू यादव ने मनोज झा के बयान का समर्थन किया है। साथ ही उन्हें विद्वान व्यक्ति कहा है। 

बता दें कि, लालू यादव ने मनोज झा का समर्थन करते हुए कहा कि, मनोज झा ने कोई गलत बयान नहीं दिया है। सासंद ने किसी को ठेस नहीं पहुंचाया है। वह विद्वान आदमी हैं, उन्होंने गलत बात नहीं बोला है। मनोज झा ने किसी पर कटाक्ष नहीं किया है। हालांकि उनके बयान को लेकर कुछ लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं। 

वहीं इस मामले में आनंद मोहन की नाराजगी को लेकर लालू यादव ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि, आनंद मोहन को संयम रखना चाहिए। मनोज झा ने राजपूतों को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है। सांसद ने किसी समाज का अपमान किया है।

Nsmch

साथ लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि, वह मुख्यमंत्री हैं, यदा-कदा हमसे मिलने आ जाते हैं। आज मैं भी उनसे मिलने चला गया।