पटना से गोपालगंज के लिए रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, वैशाली में दिखाई ताकत

पटना से गोपालगंज के लिए रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, व

HAJIPUR: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने आज मुजफ्फरपुर से जनविश्वास यात्रा पर निकल चुके हैं। वहीं दूसरे ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव भी गोपालगंज के लिए रवाना हुए हैं। वहीं पटना से गोपालगंज जाने के क्रम में वैशाली जिले के लालगंज में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की काफिला को रोकर भव्य स्वागत किया है। 

इस दौरान लालू प्रसाद यादव के समर्थकों ने लालू प्रसाद जिंदाबाद के नारे लगाए। विदित हो कि बिहार की सत्ता से बेदखल होने के बाद तेजस्वी यादव एक तरफ जहां बिहार के लोगों का विश्वास जीतने के लिए जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव भी अलग-अलग बिहार का दौरा कर रहे हैं।

लालू के छोटे बेटे जन विश्वास यात्रा पर आज निकल चुके हैं तो दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव भी न्याय यात्रा पर निकल चुके हैं। इसी दौरान वे गोपालगंज जा रहे थे तभी वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के तीनपूलवा चौक के पास राजद समर्थकों ने उनकी काफिला को रोककर स्वागत किया है।

इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश से जल रहा है लोग बदलाव चाहता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी संवैधानिक संस्था को निजीकरण कर दिए हैं। इनको देश के संवैधानिक संस्थाओं से कोई मतलब नहीं हैं। इस देश में इसे मनु स्मृति से मतलब है संविधान से कोई मतलब नहीं है। तेजस्वी यादव के जितने भी विरोधी है सब एक जुट होकर इनको दबाने का प्रयास कर रहा है।

वैशाली से ऋषभ की रिपोर्ट