बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कहा- नेताजी दर्शन दीजिए

रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कहा- नेताजी दर्शन दीजिए

GAYA: बिहार में विधानसभा का चुनाव है। वोट के लिए चुनाव आयोग की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मगर मूलभूत सुविधाओं से वंचित समाज रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा रहे है। वोट वहिष्कार के जरिए अपने जनप्रतिनिधि और पार्टी के प्रत्याशी को चेतावनी दे रहे हैं।  

मामला गया जिले का है जहां वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के बारागंधार गांव के लोगों ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर वोट बहिष्कार का मन बना लिया है। बारागंधार महादलित टोला में आजादी के बाद से सड़क बनी ही नहीं है जिसके कारण यह गांव विकास से वंचित है। 

यहाँ के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,वही कई लोग सड़क नही रहने के कारण अपनी जान भी गवां चुके हैं। गांव के लोगों ने बताया कि जब चुनाव होता है तो प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आते हैं और वह आश्वासन देते हैं कि इस बार हम जीतेंगे तो सड़क बना देंगे, लेकिन आज तक किसी ने जीतने के बाद इस गांव में दर्शन नहीं दिया। 

इसीलिए हम लोगों ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का मन बना लिया है और सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया गया है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट।

Suggested News