एनएच 22 पर सक्रिय लूटरे गिरोह का खुलासा, एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद

हाजीपुर - वैशाली पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके लूट करने वाले एक गिरोह का गोरौल पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.अपराधियों के पास से लूटी गई पल्सर बाइक और मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. यह गिरोह मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 पर सक्रिय था जो राहगीरों के साथ साथ बाइक सवार लोगों को लुटता था.गिरफ्तार दोनों अपराधियों के उपर मुजफ्फरपुर के मनियारी और सकरा थाना के अलावा वैशाली के ग़ोरौल और सदर थाना में लूट के कई मामले दर्ज हैं.

वहीं महुआ एसडीपीओ सुरभ सुभन ने बताया कि बीते 6 सितंबर को अपराधियों ने ग़ोरौल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के पास बाइक से अपने घर लौट रहे एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी की बाइक और मोबाइल लूट ली थी, जिसके बाद लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने चार दिन की कठिन परिश्रम के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

महुआ एसडीपीओ सुरभ सुभन ने बताया कि अभी एक अपराधी की तलाश पुलिस कर रही है.पुलिस की इस सफलता से आम लोगो के साथ साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.

Nsmch
NIHER