बिहार में चलती ट्रेन में फिल्म 'किल' स्टाइल में लूटपाट, बीस मिनट में लाखों रुपए का सोना लूट कर फरार हो गए लुटेरे

बिहार में चलती ट्रेन में फिल्म 'किल' स्टाइल में लूटपाट, बीस

PATNA : बिहार में रेलवे यात्रा करना हमेशा से ही खतरों से भरा रहता है। आए दिन ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट की घटना सामने आती रहती है। बीती रात भी यहां अपराधियों ने चलती एक्सप्रेस में फिल्म 'किल' स्टाइल में लगभग 20 मिनट तक तांडव मचाया इस दौरान अपराधियों के निशाने पर एक ज्वेलरी कारोबारी रहे। अपराधियों ने उनके पास मौजूद लाखों रुपए के सोना लूट लिया।

ट्रेन से लूटपाट की यह घटना राजधानी पटना से सटे अथमलगोला स्टेशन के पास हुआ है। यहां अपराधियों ने कमला-गंगा एक्सप्रेस में जमकर उत्पात मचाया है। जानकारी के मुताबिक बाढ़ के रहनेवाले दिलीप कुमार नामक स्वर्ण कारोबारी की अथमगोला में जेवरात की दुकान है. रोज की तरह वो शाम को अपनी दुकान बंद कर अपने घर बाढ़ जाने के लिए कमला-गंगा एक्सप्रेस में सवार हो गये. 

अथमलगोला स्टेशन से ट्रेन खुलने के दो मिनट बाद ही ट्रेन की चैन पुलिंग हो गयी।  बताया गया कि कि ट्रेन रुकते ही करीब 8-10 अपराधी उस बोगी में घुस आए जिसमें दिलीप कुमार बैठे थे. आते ही अपराधियों ने दिलीप कुमार से जेवरात से भरा बैग छीनने की कोशिश की. जब दिलीप ने विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर उन्हें जख्मी कर दिया और फिर बैग छीन कर फरार हो गये.

बाढ़ में दर्ज कराई प्राथमिकी

लूट की घटना के बाद जब ट्रेन बाढ़ स्टेशन पहुंची तो पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी बाढ़ जीआरपी दी. इसके बाद जीआरपी ने दुकानदार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है