बोधगया में रॉयल थाई सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर का किया दौरा, भगवान बुद्ध और बोधि वृक्ष का किया विशेष पूजा

बोधगया में रॉयल थाई सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर

BODHGAYA: बोधगया में रविवार दोपहर रॉयल थाई सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर का दौरा किया और भगवान बुद्ध और पवित्र बोधि वृक्ष की विशेष पूजा भी किया। इनमें मुख्य रूप से थाईलैंड के रक्षा मंत्री सुतिन क्लुंगसांग, फुआंगपेट चुनलायड, राज्य मंत्री, एयर चीफ मार्शल पुनपकडी पट्टनाकुल, कमांडर इन चीफ, रॉयल थाई एयर फोर्स, जरनल उथाई शिनावात्रा, थाईलैंड के युद्ध दिग्गज संगठन के सलाहकार, पायाप शिनावात्रा, जनरल एम.एल. सुप्रदी प्रवितर (प्रमुख, रक्षा मंत्री का कार्यालय) सहित 200 की संख्या में थाईलैंड के विशिष्ट गणमान्य लोग शामिल थे। 

विदित हो कि रॉयल थाई सरकार के ये प्रतिनिधिमंडल आज चार्टर्ड प्लेन से आज सुबह थाईलैंड से बोधगया हवाई अड्डा पर आए और वह सीधे वटपा थाई मंदिर में आयोजित कठिन चीवर दान कार्यक्रम में शामिल हुए। ततपश्चात महाबोधि मंदिर का दर्शन किया। सचिव बीटीएमसी द्वारा उन्हें बीटीएमसी रिसेप्शन में मोमेंटो भेट कर उनका स्वागत किया। रॉयल थाई सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर आकर काफी खुशी जाहिर किया है। यहां की व्यवस्थाओं को काफी सराहा है। 

रॉयल थाई सरकार के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत डॉ. महाश्वेता महारथी सचिव बीटीएमसी, डॉ. अरविंद सिंह माननीय सदस्य बीटीएमसी, भिक्खु दीनानंद केअर टेकर भिक्षु बीटीएमसी ने किया। इस अवसर पर थाई वटपा मोनास्ट्री के मुख्य मठाधीश फ्रा भोधिनन्दमुनी एवं वटपा थाई मंदिर के जनरल सेक्रेटरी भिक्खु रत्नेश्वर चकमा भी उपस्थित थे।

Nsmch
NIHER