सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में RPF के जवानों ने देवघर जा रहे कांवरिया की जमकर की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में RPF के जवानों ने देवघर जा रहे कांवरिया की जमकर की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

BHAGALPUR: भागलपुर के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, एक कांवरिया जो केसरिया वस्त्र में है वह सुल्तानगंज अजगैवीनाथ धाम से जल भरकर देवघर की ओर जलाभिषेक करने रवाना होने वाला था। वह थकहारा कर सुल्तानगंज स्टेशन में आराम कर रहा था। तभी अचानक तीन से चार की संख्या में आरपीएफ के जवान आए और उस युवक को बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। हालांकि न्यूज फॉर नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मामला को लेकर किसी को कुछ समझ आता इससे पहले उस युवक की जमकर पिटाई हो चुकी थी। प्रशासन का डंडा उसे युवक पर पड़ता जा रहा था और युवक चिल्लाता जा रहा था। पहले तो वह खुद को बचाने की कोशिश किया लेकिन पुलिस जवान ज्यादा संख्या में थे इसलिए वह कुछ भी नहीं कर पाया। उसे कांवरिया युवक की पहचान लखनऊ के सियरामपाल के रूप में हुई है। सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ जवानों के द्वारा लखनऊ के कांवरिया सियाराम पाल की जमकर पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पूरे शहर में तरह तरह की चर्चा होने लगी है। कांवरिया को इस तरह से पिटाई करने के बाद वहीं कुछ लोगों में आरपीएफ जवानों के प्रति आक्रोश है। हालांकि वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जब यह घटना हो रही थी तब सैकड़ो लोग आरपीएफ के द्वारा उस कांवरिया को मारते हुए सिर्फ देख रहे थे बचाने के लिए कोई भी सामने नहीं आ रहे थे। 

जानकारी अनुसार यह घटना सुबह करीब 5 की है। भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में तड़के सुबह 5 बजे के लगभग लखनऊ के कांवरिया का जथ्था रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर दो पर विश्राम कर रहा था। वही आरपीएफ के जवानों ने की लखनऊ के एक कांवरिया सियाराम पाल की जमकर पिटाई।  घायल कांवरियों ने बताया कि प्लेट फार्म नम्बर दो पर परिवार के साथ विश्राम करने पर आरपीएफ के तीन जवानों ने लाठीचार्ज करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वही आरपीएफ के जवानों ने बताया कि लखनऊ के कांवरिया सियाराम पाल स्टेशन परिसर उपद्रव मचाते हुए हंगामा कर ईट पथ्थर से रेल यात्रियों पर हमला कर रहे थे। घटना कि सुचना पर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर दो पर पहुंचकर लखनऊ के कांवरिया सियाराम पाल को पकड़ने पर हाथापाई होने पर लाठीचार्ज करते उसपर काबू पा लिया गया। 

जिसमें आरपीएफ के जवान ए. के. सिंह, आर. के मिना, पी. के. हलदर घायल हो गए है।आरपीएफ के जवान ने लखनऊ के कांवरिया सियाराम पाल को हिरासत में लेकर भागलपुर रेलवे  न्यायालय भेज दिया गया। वीडियो में साफ पता चल रहा है कि, लखनऊ के कांवरिया सियाराम पाल रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर दो पर परिजनों के साथ विश्राम कर रहे हैं। अब देखना यह है रेल विभाग के अधिकारी कांवरियों के साथ इस तरह का व्यवहार करने वाले आरपीएफ पर क्या कार्रवाई करती है। एक तरफ रेलवे विभाग के अधिकारियों के द्वारा कांवरियों की सुरक्षा के लिए एंव रेल यात्रा करने वाले लोगों को हर समय सहायता करने की बात कर रहे हैं, और दुसरी तरफ कांवरिया के साथ इस प्रकार की घटना सामने आ रही है।

Find Us on Facebook

Trending News