मुजफ्फरपुर में अवध असम एक्सप्रेस के एसी कोच से आरपीएफ ने बरामद किया भारी मात्रा में विदेशी शराब, एक तस्कर को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराब कारोबारी लगातार राज्य में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे है। अब शराब कारोबार करने को लेकर तस्कर ट्रेन को अपना सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं तो वहीं इन कारोबारी के मंसूओं को नाकाम करने को लेकर आरपीएफ पुलिस भी इन दिनों विशेष अभियान चला रही है।
दरअसल, इसी क्रम में मुजफ्फरपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अवध असम ट्रेन के एसी कोच में एक व्यक्ति के द्वारा शराब की खेप ले जाई जा रही है। सुचना के सत्यापन को लेकर अवध आसाम ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही जीआरपी की टीम ने आरपीएफ इंस्पेक्टर नेतृत्व में एसी कोच की जांच शुरू की।
बता दें कि, जांच के क्रम में एसी कोच से दो बैग बरामद हुआ। जब दोनों बैग की जांच की गई तो बैग से दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने समस्तीपुर जिले के रोसडा निवासी राम प्रसाद शर्मा के पुत्र अवधेश कुमार को हिरासत में ले लिया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अवध आसाम ट्रेन के एक बोगी में एक व्यक्ति के द्वारा शराब की खेप ली है जा रहा है।
वहीं सूचना के बाद अवध आसाम ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही ट्रेन की सघन जांच की गई। इस दौरान ट्रेन कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास पहुंच गई तब ट्रेन के एक बोगी से दो बैग बरामद हुआ। जब बैग की जांच की गई तो बैग से दर्जनों बोतल विदेशी शराब की बरामद हुई। जिसके बाद एक व्यक्ति को कर्पूरी ग्राम स्टेशन के पास से हिरासत में लिया गया। वहीं मामले में गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।