RJD विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर बवाल, कहा- BJP की बहुमत वाली सरकार में घर से बहू- बेटियों को उठा कर ले जाएंगे भाजपा नेता

RJD विधायक भाई वीरेंद्र के बयान पर बवाल, कहा- BJP की बहुमत व

PATNA: तीन दिनों की छुट्टी के बाद एक बार फिर बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। वहीं आज की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन के बाहर भाई वीरेन्द्र ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, बीते दिन  IGIMS में युवक ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टर पर पिस्तौल तान दिया था। कथित तौर पर उन्हें भाजपा नेता बताया जा रहा है। जिसको लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि, अगर बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो उनके नेता घरों के भीतर घुस कर मां,बेटी और बहूओं को उठाकर ले जाएंगे।

घर से मां बेटियों को उठा कर ले जाएंगे BJP नेता

भाई वीरेन्द्र ने कहा कि, IGIMS में और भाजपा के नेताओं के द्वारा जैसे पिस्तौल लहराने का काम किया गया है। जिससे साफ है कि बिहार में अभी एनडीए की है तो यह हाल है। अगर बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार में आई तो क्या होगा? उन्होंने आगे कहा कि, बिहार में अगर बीजेपी की बहुमत वाली सरकार आई तो घरों से रंगदारी मां, बेटी बहूओं को उठा कर ले जाने का काम करेगा। इसलिए समय रहते जनता पहचान गई है। 

राज्य में कुशासन की है सरकार 

उन्होंने कहा कि, बिहार में डॉक्टर, सरकारी डॉक्टर और नर्स सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। सीएम को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए। उन्हें बयान जारी करना चाहिए। सीएम को इस मामले में ना सिर्फ जांच का आदेश देना चाहिए बल्कि एनडीए से नाता तोड़ कर कहीं मंदिर या मठ में जाकर पूजा-पाठ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में कुशासन की सरकार है।   

बीजेपी की साजिश के तहत होता है दंगा

वहीं राज्य में फगवा झंडा जलाने और मंदिरों को तोड़ने को लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि, यह बीजेपी का साजिश है। दंगा जहां भी होता है बीजेपी के लोग ही कराते हैं। भाजपा वाले दंगा फैलाने का काम करता है। खुद अपने नेता को मार देता है और बोलता है कि मुस्लिम लोग मारा है। उन्होंने कहा कि, बिहार ने अंगराई ले लिया है, और जब जब बिहार अंगराई लेता है तब तब देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आता है।



अभिजीत की रिपोर्ट