रुपौली विधानसभा उपचुनाव : पहले राउंड की गिनती में तीसरे नंबर पर बीमा भारती, बुरे फंसे तेजस्वी, जानिए कौन है पहले नंबर पर

रुपौली विधानसभा उपचुनाव : पहले राउंड की गिनती में तीसरे नंबर

पटना. रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में पहले राउंड की गिनती के बाद जदयू के कलाधर मंडल ने 6588 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी शंकर सिंह के मुकाबले 2433 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं राजद की बीमा भारती तीसरे नम्बर पर चली गई हैं. पहले राउंड में बीमा को सिर्फ 2359 वोट हासिल हुआ है और वह कलाधर मंडल के मुकाबले 4229 वोटों से पीछे चल रही है. 

 पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मतगणना को लेकर दो हाल में 28 टेबल बनाए गए हैं । 12 राउंड में मतगणना कार्य संपन्न होगा । मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

रुपौली उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया है. इसमें राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट से पहले बीमा भारती जीती थी. लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती के जदयू का साथ छोड़ कर राजद का पल्ला पकड़ लिया था और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद 10 जुलाई को यहां चुनाव कराया गया.