छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव मेंलहराया भगवा, लक्ष्मीनारायण जीते, राजद सुप्रीमो लालू और तेजप्रताप की अपील को जनता ने नकारा

छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव को लेकर हुई मतगणना में बुधवार को लक्ष्मीनारायण छपरा शहर के नये मेयर निर्वाचित हुए। मेयर उप चुनाव में जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित मेयर ने अपनी जीत के लिए छपरा शहर के सभी नागरिकों एवं सनातनियों का आभार जताया।
छपरा नगर निगम में ऐतिहासिक विकास करने का दावा किया। छपरा नगर निगम मेयर उप चुनाव में बुधवार को हुई मतगणना में कई राजनीतिक संदेश भी देखने को मिले, जहां जनता ने राजद सुप्रीमो एवं सारण के पूर्व सांसद लालू प्रसाद यादव एवं सूबे के मंत्री तेजप्रताप यादव की अपील को नकार दिया।
बता दें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता को बर्खास्त करने के बाद से छपरा नगर निगम में मेयर का पद रिक्त था जिसको लेकर 22 जनवरी को मतदान हुआ था।24 जनवरी को हुई मतगणना में लक्ष्मीनारायण छपरा शहर के नये मेयर निर्वाचित हुए।