आज से सहारा इंडिया के ग्राहकों को वापस मिलेगा पैसा, अमित शाह शुरू करने जा रहे हैं यह बड़ा काम

NEW DELHI : सहारा इंडिया के लाखों ग्राहक के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहे है। सहारा इंडिया में अपने जीवन भर की पूंजी लगा चुके लोगों का आज से पैसे वापस मिलने शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च करेंगे।
इस वेबसाइट को आज 11 बजे अटल ऊर्जा भवन में लॉन्च किया जाएगा. इस पोर्टल के जरिए उन निवेशकों के पैसे वापस मिलेंगे, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है। किस तरह से निवेशकों को उनके पैसे वापस मिलेंगे। इस बारे में इस वेबाइसट पर पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
लाखों निवेशकों के लिए राहत की खबर
दरअसल, देशभर के लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. लोग अपने निवेश की रकम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। सहारा इंडिया (Sahara India) की मैच्योरिटी पूरा होने के बाबजूद भी अभी तक लोगों के पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। निवेशकों ने इसको लेकर कई बार आंदोलन भी किया. लेकिन कोई हल नहीं निकला।
सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, यूपी और एमपी के निवेशक
सहारा इंडिया में सबसे ज्यादा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से निवेशक हैं। कुछ लोगों ने अपनी सारी गाढ़ी कमाई सहारा इंडिया में जमा कर दी थी। अब वो दर-दर भटक रहे हैं। निवेश की अवधि पूरी जाने के बाद भी पैसे वापस नहीं मिलने से कई राज्यों में लगातार सहारा इंडिया के खिलाफ निवेशकों का गुस्सा फूट रहा है।
सरकार से हस्तक्षेप की मांग
निवेशकों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप की अपील की थी, जिसके बाद अब वेबसाइट के माध्यम से पैसे लौटाने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया बैंक में ग्राहकों के जमा पूंजी पर फैसला सुनाते हुए यह तय किया है कि सहारा इंडिया के सभी निवेशकों को भुगतान CRC के जरिए किया जाएगा। अब सरकार के इस कदम से निवेशकों में पैसे वापसी को लेकर एक उम्मीद जागेगी। सहारा-सेबी फंड (Sahara-Sebi Fund) में 24,000 करोड़ रुपये जमा हैं. साल 2012 में सहारा-सेबी फंड बना था।
गलत तरीके से 24000 की रकम
दरअसल, सहारा का ये विवाद साल 2009 का है. जब सहारा की दो कंपनियां सहारा हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन ने अपना आईपीओ लाने की पेशकश की. आईपीओ के आते ही सहारा की गड़बड़ियों की पोल खुलने की शुरुआत हो गई। सेबी के सामने ये बात आ गई कि सहारा ने गलत तरीके से 24000 करोड़ की रकम जुटाई थी. इसके बाद जांच शुरू हुई और सेबी अनियमितता पाई। इसके बाद सेबी ने सहारा से निवेशकों का पैसा ब्याज समेत लौटाने को कहा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिर मामला उलझता चला गया।
यह है रिफंड की पूरी प्रोसेस:
- सबसे पहले https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाए।
- पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
- आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।
- सेंड OTP पर क्लिक करें और OTP आने पर दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें।
- दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP दर्ज करें।
- नियम और शर्तों को पढ़कर 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।
- आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।
- जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें।
- सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरनी होगी।
- कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो ये बताना होगा।
- दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो पैन कार्ड की डिटेल्स दें।
एक ही बार दावा किया जा सकता है इसलिए एक बार में ही सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें। वैरिफिकेशन के बाद दावा प्रपत्र डाउनलोड करना होगा। इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। अब इस दावा प्रपत्र को अपलोड कर जमा करना होगा।
दावा सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा। अब इस दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वैरिफाई करेगी। फिर सरकारी अधिकारी अगले 15 दिन में इस पर कार्रवाई करेंगे। अनुमोदन होने पर राशि सीधे आपके आधार से जुड़े अकाउंट में जमा की जाएगी।