सहरसा में दिन-दहाड़े 2.5 लाख रुपये की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

SAHARSHA : शहर में बेखौफ अपराधियो ने दिन-दहाड़े 2.50 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शहर के व्यवसायी गुप्ता ब्रदर्श का स्टॉफ कंपनी का 2.50 लाख रुपया कॉर्पोरेशन बैंक में जमा करने जा रहा था। वह बैंक के करीब ही पहुंचा था कि बाइक सवार अपराधी उससे पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गये। 


TWENTY-TWO-LAKH-RUPEES-OF-ROBBERY-IN-SAHARSA2.jpg

घटना का शिकार स्टॉफ ने बताया कि वह जैसे ही बैंक के करीब पहुंचा उसे दो अपराधी पिस्तौल दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन बाइक से फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीर बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। 

TWENTY-TWO-LAKH-RUPEES-OF-ROBBERY-IN-SAHARSA4.jpg

वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। वारदात की तस्वीर बैंक के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।