बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से की मांग, सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठियों की पहचान के लिए हो उच्चस्तरीय जाँच समिति का गठन

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से की मांग, सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठियों की पहचान के लिए हो उच्चस्तरीय जाँच समिति का गठन

PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मोतिहारी औऱ बगहा में नागपंचमी के दिन महावीरी झंडा जुलूस पर उपद्रवियों द्वारा पथराव की भर्त्सना की है और कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सिन्हा ने कहा कि एक वर्ष पूर्व महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से हिंदुओं के धार्मिक जुलूसों पर पथराव औऱ उपद्रव की वारदातों में वृद्धि हुई है। पिछले रामनवमी में भी बिहारशरीफ, सासाराम, गोपालगंज, भागलपुर, दरभंगा सहित कई जिलों में जुलूस पर पथराव किये गए और रोकने की कोशिश की गई। प्रशासन द्वारा उनके विरुद्ध कार्रवाई के बजाय पीड़ित पक्ष के लोगों पर ही कार्रवाई की गई। जिसके कारण उपद्रवियों का मनोबल काफ़ी बढ़ गया है।

सिन्हा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह मिल रहा है और वे लगातार बिहार में अपना निवास बना रहे हैं। इनके द्वारा तस्करी, हत्या, लूट, वलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इन्हें पुलिसऔऱ प्रशासन का कोई भय नहीं है। ये योजनाबद्ध ढंग से लव जिहाद, धर्म परिवर्तन औऱ अपराध की घटना करते हैं परन्तु तुष्टीकरण के कारण सरकार इनके विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करती है।

सिन्हा ने कहा कि सरकार का खुफिया तंत्र पूरी तरह से विफल हो गया है। घटना का पूर्वानुमान करना इनकी जिम्मेदारी है पर ये अकर्मण्य साबित हो रहे हैं। जब कश्मीर में पत्थरबाजों को रोका जा सकता है तो बिहार में भी इन्हें रोकने और दंडित करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। बंगाल के रास्ते पर चल रहे बिहार में यदि सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी और कार्रवाई नहीं करेगी तो राज्य में अराजकता का माहौल में कमी नहीं होगी।

सिन्हा ने कहा कि राज्य में आतंकियों औऱ पी एफ आई गिरोहों को समय समय पर ध्वस्त करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा कार्रवाई की गई है। लेकिन राज्य सरकार के उदासीन रवैया औऱ तुष्टीकरण की नीति के कारण ये बार बार उठ खड़े होते है। इनका ध्येय हिंदुओं को परेशान कर उन्हें पलायन के लिए मजबूर करना है। बंगाल के समान ही सरकार के सहयोग से हिंदुओं पर अत्याचार जारी है। अवैध घुसपैठियों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सिन्हा ने सरकार से माँग की है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया जाय। समिति इन क्षेत्रों में गैर भारतीयों को चिन्हित कर उन्हें उनके देश में वापस भेजने हेतु अनुशंसा करे।

Suggested News