बीपीएससी से नियुक्त होनेवाले शिक्षकों को वेतन किया गया तय, जानें सरकार पर कितने हजार करोड़़ का बढ़ जाएगा खर्च

PATNA : बिहार में शिक्षक नियुक्ति के लिए बनी नियमावली में यह फैसला लिया गया था कि अब बीपीएससी के तहत की जाएगी। साथ ही सरकार ने बताया था कि बिहार में जल्द ही 1 से 12 तक के लिए 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। अब सरकार ने इनका वेतन भी तय कर दिया गया है। इन शिक्षकों का मूल वेतन 25 हजार से 32 हजार तक होगा। इस हिसाब से जिला कैडर नियुक्त होने वाले नए शिक्षक को प्रति माह लगभग 40 हजार से 50 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा।
किसको कितनी तनख्वाह
कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक का मूल वेतन 25 हजार, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक का 28 हजार, कक्षा 9-10 के लिए 31 हजार और कक्षा 11-12 के लिए 32 हजार रुपए तय किया गया है।
सरकार पर भार कितना पड़ेगा?
1 से 8 तक के 87222 पदों के लिए 4629 करोड़ 23 लाख 7 हजार रुपए, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में 90804 शिक्षकों पर 5994 करोड़ 22 लाख 24 हजार रुपए खर्च होंगे।
10 दिन में तय होगा परीक्षा पैटर्न, मई अंत तक वैकेंसी संभव
अगले 10 दिनों के अंदर परीक्षा के लिए सिलेबस और पैटर्न आदि भी तय हो जाएंगे। 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। सभी जिलों में कक्षा 1 से 5 तक 85 हजार 222 पद हैं। कक्षा 6 से 8 तक 1745 पद माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 और 10 के लिए 33186 पद और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 11 व 12 के लिए 57618 पद हैं।
सभी शिक्षक जिला कैडर के होंगे
शिक्षकों का यह नया कैडर है। इसलिए इसे प्रशासी पदवर्ग समिति से स्वीकृति मिली और वेतनमान तय हुआ। सभी नियुक्ति जिला स्तर पर होगी। यह जिला कैडर के शिक्षक होंगे और राज्यकर्मी का दर्जा होगा।
अलग-अलग संवर्ग में योग्यता क्या
हाईस्कूल के लिए बीएड या एमएड के साथ एसटीईटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक पद के लिए डीएलएड के साथ टीईटी या सीटेट उत्तीर्णता अनिवार्य होगा।