बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

72वें गणतंत्र पर शान से लहराया तिरंगा, समाज कल्याण विभाग की बारात वाली झांकी रहा सबसे बड़ा आकर्षण

72वें गणतंत्र पर शान से लहराया तिरंगा, समाज कल्याण विभाग की बारात वाली झांकी रहा सबसे बड़ा आकर्षण

समस्तीपुर। जिले में शान से पटेल मैदान में तिरंगा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने फहराया।इस दौरान परेड ने मार्च पास्ट के दौरान सलामी देते हुए जवानों की टुकड़ी निकली ।वही कई संस्थाओ ने झांकिया निकाली गई ।जिसे देखने लोगो की भीड़ जुटी थी ।लेकिन समाज कल्याण विभाग द्वारा निकली झांकी देखकर अधिकारी व लोग गदगद हो गए।

दरअसल, समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना को लेकर झांकी निकाली थी। लेकिन इस झांकी को इस खूबसूरती के साथ पेश किया गया कि ऐसा लगा कि हम गणतंत्र दिवस समारोह में नही बल्कि किसी बारात का हिस्सा हों। जिसमें आकर्षक और पारंपरिक वेशभूषा में छोटी बच्चियां डांस करती जा रही हैं, वहीं बैंड की धून इसे और आकर्षित कर रही है। झांकी की सजावट भी पूरी तरह से किसी बारात की तरह रखी गई थी, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।

इससे पहले जिले की जनता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याण कारी योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कोरोना महामारी के दौरान जिले में सरकार द्वारा किए गए कार्य के बारे में बताया।


Suggested News