बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सम्पर्क एडवरटाइजिंग एजेंसी ने दावत-ए-इफ्तार का किया आयोजन

सम्पर्क एडवरटाइजिंग एजेंसी ने दावत-ए-इफ्तार का किया आयोजन

पटना. रमजान के महीने में रोजेदारों को इफ्तार देना 70 गुना सवाब माना जाता है। इसी को देखते हुए संपर्क एडवरटाइजिंग एजेंसी ने गुरुवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें में अखबार समूह एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल से कई लोग उपस्थित हुए।

इस मौके पर संपर्क एडवरटाइजर के मैनेजिंग डायरेक्टर उगरेश कुमार झा ने बताया कि रोजेदारों को इफ्तार कराना काफी सवाब कमाने के बराबर होता है। रोजेदार खुदा के नेक बंदे होते है। रोजेदार अपने भूख व प्यास को बर्दाश्त कर खुदा की इबादत में मशगूल रहते हैं। रोजेदार की एहतराम करना एक बहुत बड़ा नेकी का कार्य होता है। उन्होंने ने कहा कि रमजान के महीने में अल्लाह तआला नेकियों का बदला एक से सतर गुना बढ़ा देता है। यह महिना रमजान का पवित्र महिना है।

इस दौरान सय्यद इकबाल इमाम, अरशद हुसैन, अयाज आलम, असद अली, अनवर आलम, उगरेश कुमार झा, अमित सिंह, महबूब आलम, और जफर आलम शामिल रहे।

Suggested News