सम्राट चौधरी ने पूछा – बिहार में असली मुख्यमंत्री कौन, महागठबंधन की पार्टियां करे स्पष्ट, कहा- बजट सत्र में सरकार को देना होगा जवाब

सम्राट चौधरी ने पूछा – बिहार में असली मुख्यमंत्री कौन, महागठबंधन की पार्टियां करे स्पष्ट, कहा- बजट सत्र में सरकार को देना होगा जवाब

PATNA : मंगलवार से शुरू हो रहे बिहार के बजट सत्र  को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर ली है नीतीश सरकार को घेरने की। हमारे एक-एक सवालों का नीतीश कुमार को जवाब देना होगा। 

सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार की नीतीश सरकार बार बार यह कहती रही है वह युवाओं को रोजगार देगी। लेकिन सच्चाई यह कि इस सरकार में नई नौकरी की जगह जो पद पहले से सृजित हैं, उसे ही खत्म कर दिया गया है। यहां 6776 इंजीनियरों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन फिर उनका नोटिफिकेशन ही रद्द कर दिया गया। इसी तरह बीएसएससी के तहत 13329 पदों पर नियुक्ति की जानी थी,लेकिन सिर्फ 11 हजार की नियुक्ति की गई। यहां भी दो हजार पद समाप्त कर दिए गए। 

बिहार में कौन मुख्यमंत्री

पूर्व पंचायती राज मंत्री ने कहा कि बिहार में जिस तरह से मुख्यमंत्री अपने सारे फैसले लेने के लिए तेजस्वी की तरफ देख रहे हैं, उसके बाद यह बताना मुश्किल है कि मुख्यमंत्री कौन है। नीतीश, तेजस्वी या सुपरपावर लालू प्रसाद। वैसे यह वही लालू प्रसाद है, जिनके लिए जदयू वाले कैदी नंबर तक बता चुके थे।

नीतीश कुमार के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने बंद किए रास्ते

सम्राट चौधरी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी की संभावनाओं को खारिज करते हुए साफ कहा कि उनके लिए बिहार भाजपा सहित केंद्रीय नेतृत्व ने भी अपने सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। 

हम बनाएंगे उनके लिए कुटिया

बिहार की मौजूदा स्थिति को लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि अब उनसे कोई काम नहीं हो रहा है। उम्र हो गई है। ऐसे में अब उन्हें आराम करने की जरुरत है। उनके लिए भाजपा अपने खर्चे पर कुटिया बनाकर देगी

Find Us on Facebook

Trending News